विद्युत वितरण खंड द्वितीय, बरईपुर के रोहनियाँ उपकेन्द्र के अंतर्गत कादीपुर नकाई गांव में विद्युत विभाग की गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। आरोप है कि अवर अभियंता (जे.ई.) और टी0जी0-2 ने 400 मीटर से ऊपर की दूरी पर अवैध विद्युत कनेक्शन प्रदान किए हैं।वही इस संदर्भ मे जेई से शिकायत की गयी पर उनकी ओर से कोई कार्यवाई नही हुई। इसके बाद ये मामला एसडीओ के पास पहुँचा परंतु उन्होंने भी इसका संज्ञान नही लिया ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी शिकायत मुख्य अभियंता जोन प्रथम से हुई जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इस और कार्यवाही की जाएगी और उन्होंने एससी को जांच हेतु आदेशित किया। चुकी इस समय एससी का पद खाली है और XEN द्वारा कार्य किया जा रहा है इसलिए यह शिकायत उनसे की गई। लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद इस संदर्भ में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।
जब XEN से इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने कारवाई कब तक की जाएगी इसका उत्तर न देते हुए यह कहा कि सरकार की योजना के अनुरूप यहां खंबे लगा दिए जाएंगे। अब ये कहना गलत नही होगा कि पहले तो अधिकारी मिली भगत से भ्रष्टाचार करते हैं और उसके बाद यदि भ्रष्टाचार उजागर हो जाए तो उसकी कार्रवाई की जगह तमाम योजनाओं के अंतर्गत उस पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है।