लहुराबीर स्थित लहुराबीर बाबा का भव्य दो दिवसीय वार्षिक श्रृंगार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक फूल–पत्तियों एव विद्युत झालरो से सजाया गया। बाबा को अनेकों प्रकार के भोग लगाए गए। बाबा की भव्य झांकी सजाई गई और वृहद आरती जय जय कार के बीच संपन्न हुआ।
मंदिर के पुजारी विशाल पाण्डेय ने बताया की यह डीह बाबा है इनके दर्शन–पूजन से सभी मनोकामना पूर्ण होती है साथ ही उन्होंने दो दिवसीय श्रृंगार आयोजन के बारे में भी बताया।