वाराणसी का सारनाथ क्षेत्र जो की पर्यटन का मुख्य स्थल है यहां देश-विदेश से लोग भ्रमण करने आते हैं । और प्रसिद्ध मंदिरों में जाते हैं । लेकिन यहां की स्थिति बद से बदतर है सारनाथ क्षेत्र के आसपास के रास्ते काफी जल जमाव से खराब है यहा क्षेत्रीय लोग काफी परेशान है बच्चों को स्कूल ले जाने में कठिनाई होती है कोई मरीज है तो उसे भी काफी मशक्कत से इस रास्ते से बाहर ले जाना पड़ता है।
लोगो का कहना है कि हम सरकार व प्रशासन से गुहार लगाते थक चुके हैं । लोगो ने मीडिया के सामने आकर अपनी व्यथा सुनाई उन्होंने बताया की करोड़ों रुपया आ रहा है इसके बावजूद भी सारनाथ के ठीक पीछे कॉलोनी है खजूरी हीरामणपुर इन सब रास्तों में अभी तक सीवर व्यवस्था नहीं है थोड़ा पानी बरसने के बाद जल जमाव से काफी समस्या होती है ।