लोहटिया स्थित प्रसिद्ध श्री बड़ा गणेश जी का भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के पुजारी पंडित राजेश तिवारी ने बताया कि भोर में बाबा का विभिन्न प्रकार के फूलों व मालाओं से श्रृंगार किया गया।दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक बड़ा गणेश बाबा का ढाई कुंतल दूध,डेढ़ कुंतल दही, 1कुंतल चीनी, 11 किलो शहद, 51 किलो पंचमेवा, गुलाब जल से स्नान कराया गया।
मंदिर परिसर में बाबा का श्रृंगार एवं सप्ताहव्यापी कार्यक्रम चलता रहेगा। वही सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें कलाकारों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । पूरा मंदिर प्रांगण बाबा के गगनभेदी जयकारो से गूंज उठा। बाबा की अलौकिक झांकी की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर थे।
बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने जय जय कार के बीच बाबा का दर्शन पूजन किया मंदिर के पुजारी ने बताया की बाबा का आठ दिवसीय यह कार्यक्रम धूम धाम से मनाया जाएगा नामचीन कलाकारों द्वारा देर रात तक अनेकों कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिसे देखने भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी । मंदिर के आयोजको द्वारा भगवान के जन्मोत्सव पर प्रसाद का भी वितरण किया गया।