मरकजी यमुन्नबी कमेटी ने हाजियों की गुलपोशी व सम्मान समारोह किया आयोजित

मरकजी यौमुन्नबी कमेटी बनारस के जानिब से मुस्लिम मुसाफिर खाना, दालमण्डी, में तमाम हुज्जाज़े एकराम बैतुल्लाह से वापसी आये हाजियों की गुलपोशी व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . जिसमें शहर व आस-पास के हाजियों का इस्ताकबाल किया गया और जिसमें शहर के मानिन्द व अशखास शख्सियत उपस्थित रहें। 

जिसकी सदारत हजरत मौलाना जकिउल्लाह कादरी और मेहमाने खुशुसी मुफती ए शहर बनारस हजरत अब्दुल बातिन नोमानी व मौलाना हारुन रशीद नक्श बन्दी रहें और कमेटी के सदर हाजी शकील अहमद बबलू और हाजी महमूद खां ने हाजियों और मेहमानों का इस्तकबाल किया।कार्यक्रम की निजामत व संचालन रेयाज अहमद नूर व इमरान खान ने किया जिसमें कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने शिरकत की।




Post a Comment

Previous Post Next Post