बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास से श्री ठाणे महेश्वर मण्डल के संयोजकत्व में देश भर से पधारे माहेश्वरी समाज के लोगों ने धाम में रुद्राभिषेक हेतु सहायता का निवेदन किया था। न्यास ने इस प्रस्ताव को भव्यता प्रदान करते हुए माहेश्वरी समाज को रुद्राभिषेक में सहयोग किया। इस महा आयोजन के अवसर पर वाराणसी मंडलायुक्त एवम न्यास की कार्यपालक समिति के सभापति कौशल राज शर्मा के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने शेष सभी देव विग्रह की विशिष्ट आराधना इसी समय में संकल्पित कर ली।
विभिन्न स्त्रोतों के स्तवन से समस्त शैव, शाक्त, वैष्णव, गणपति एवम अन्य देवी देवताओं की विशिष्ट आराधना का महायज्ञ एक साथ संपन्न किया गया। रुद्राभिषेक के अतिरिक्त अन्य आराधना में न्यास के अधिकारियों, प्रयागराज से पधारे प्रयागराज मंडलायुक्त, काशी के गणमान्य नागरिक इत्यादि यजमान की भूमिका में रहे जबकि समस्त रुद्राभिषेक माहेश्वरी समाज के देश भर से आए श्रद्धालुओं ने किया। माहेश्वरी समाज के अधिकांश श्रद्धालु महाराष्ट्र से पधारे थे। श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी दिया और बताया कि मंदिर न्यास के सहयोग से संपन्न अनुष्ठान उनकी अपेक्षाओं से भी बेहतर आयोजित हुआ। अनुष्ठान में प्रतिभाग करने वालों में व्हीलचेयर पर पधारे वरिष्ठ नागरिकों ने भी व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए न्यास अधिकारियों एवम कार्मिकों को हृदय खोल कर आशीर्वाद भी दिया।