शिक्षक दिवस कार्यक्रम में नारद जी महाराज ने की शिरकत, भक्तों को दिया आशीर्वाद

श्री अंबिका प्रसाद सिंह भैरवनाथ इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर शिक्षक कर्मचारी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के शिष्य नारद जी महाराज ने कार्यक्रम में शिरकत की । महाराज जी के वहां पहुंचने पर लोगों ने अपार श्रद्धा भाव के साथ उनका स्वागत अभिनंदन किया।

सभी में महाराज जी तक पहुंचाने और उन्हें पुष्प अर्पित करने की होड़ मची रही।  महाराज जी ने निश्चल भाव से सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया अपने प्रवचन के दौरान महाराज जी ने मानव जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई।  कार्यक्रम में महाराज जी के पहुंचने की सूचना पर काफी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे और महाराज जी का आशीर्वाद लिया।






Post a Comment

Previous Post Next Post