बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह हुआ आयोजित

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल व आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में डाॅ0 सर्वपल्ली राधकृष्णन जी की जयन्ती शिक्षक दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं का माल्यार्पण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग गीत, संगीत तथा नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक  मुकुल पाण्डेय ने शिक्षक दिवस पर डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला और कहाकि विद्यार्थियों को उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिशिक्

जिससे देष में सर्वत्र शिक्षा का विस्तार हो सके। जब पूरे समाज में शिक्षा का विस्तार होगा तभी हमारा देश समृद्धि के पथ पर अग्रसर होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएँ, शिक्षक/शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post