सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह के रूप में मनी शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

सुरजकुंड नई सड़क स्थित एसबीएसएस इंटर कॉलेज व सेंट के सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस समारोह के रूप में मनाई गई। शिक्षक दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बीएचयू की प्रोफेसर  रस की महिला शाखा राष्ट्र सेविका समिति की काशी प्रांत की प्रमुख डॉ माधवी तिवारी व अध्यक्ष महेंद्र शेखर तिवारी उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय पांडेय उपस्थित रहे। 

सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय की प्रबंधक तृप्ति तिवारी कोऑर्डिनेटर रमा श्रीवास्तव, सुधा गर्ग सब कोऑर्डिनेटर सोनाली गुप्ता आदि ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन संस्थापक डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा व विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष डॉ गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया।  

इसके पश्चात दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम के क्रम में अर्पिता अग्रहरि ने भावपूर्ण शिव पंचाक्षर शिव वंदना प्रस्तुत की इसके बाद बच्चों ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की।शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया इसके पश्चात शिक्षा जगत में विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य का संपादन करने वाले शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।






Post a Comment

Previous Post Next Post