स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का सम्मान कर मना शिक्षक दिवस

हरसेवानन्द स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ । विद्यालय प्रबन्धन ने एक नयी ऊर्जा का संचार करते हुए डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में वृहद स्तर पर मनाकर प्रफुल्लित कर दिया, मौका था शिक्षक दिवस समारोह का। समारोह की शुरूआत स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां के प्रांगण में शिक्षाविद् डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन में सभी शाखाओं के शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारी शामिल होकर आयोजन का लुत्फ उठाते नजर आये। प्रबन्धन की ओर से आमंत्रित प्रत्येक शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को पुष्पाहार, अंगवस्त्रम् व उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वाराणसी व सोनभद्र की सभी शाखाओं से आये लगभग 350 शिक्षकों के समूह को सम्मानित कर उन्हें सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि 5 सितम्बर सिर्फ एक तिथि नहीं, एक दिन नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन में शिक्षकों के महत्व को याद दिलाने का अवसर है। वे हमें एक बेहतर इन्सान बनाने में मदद करते हैं। शिक्षक वे होते हैं जो हमारे अन्तर्मन में ज्ञान की ज्योति जलाते हैं। वे हमें सही व गलत में फर्क करना सिखाते हैं। वे शिक्षक ही है जो मार्गदर्शक के रूप में सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। 

इस सम्मान समारोह से अभिभूत होकर स्वयं शिक्षक भी अपने आपको रोक नहीं पाये और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति करते हुए नाटक, कजरी, नृत्य तथा गायन शैली में अपनी छटा विखेरी। इस अवसर पर विद्यालय समूह के प्रधानाचार्यगण सी०एस० सिंह, रचना अग्रवाल, डॉ० सन्तोष कुमार चौबे, नीरज श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण बनपुरवां शाखा के प्राचार्य डॉ० अजय कुमार चौबे, कार्यक्रम का संचालन साक्षी सिंह के निर्देशन में दसवीं कक्षा की छात्राद्वय काशिका सिंह व शिवांगी जायसवाल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले० एम०एस० यादव (रि०) ने किया।






Post a Comment

Previous Post Next Post