लक्ष्मी कुंड स्थित मां महालक्ष्मी दरबार में चल रहे 16 दिवसीय सुरैया मेले के व्रत अनुष्ठान के अंतर्गत अनंत चौदस पर मां महालक्ष्मी का विशेष श्रृंगार किया गया आपको बता दे की सुरहीय मेला काशी के लक्खा मेले में शुमार है जिसमें लक्ष्मीकुंड क्षेत्र में बृहद मेला लगता है जो की 16 दिनों तक चलता है और मां लक्ष्मी का विशेष पूजन अनुष्ठान किया जाता है।
काशी में अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसके तहत मां महालक्ष्मी के विशेष श्रृंगार पूजन का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां को पंचामृत स्नान कराया गया इसके बाद नवीन वस्त्र आभूषण से सुशोभित करते हुए विभिन्न सुगंधित पुष्पों से माँ की मनोरम झांकी सजाई गई।
इसके बाद भोग प्रसाद अर्पित कर आरती की गई इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों के आने का ताता लगा रहा बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां महालक्ष्मी के दरबार में हाजिरी लगाई और मन से सुख समृद्धि की कामना की।