मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है इस दौरान वाराणसी में रहकर उन्होंने पूजन अर्चन करते हुए प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में विधिवत दर्शन पूजन किया साथ ही हवन यज्ञ किया गया और बाबा विश्वनाथ से प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की गई। मुख्यमंत्री ने 74 किलो लड्डू का केक काटा और विधिवत पूजन अर्चन किया ।
मुख्यमंत्री का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा जहां गर्भ गृह मे पहुंचकर बाबा का विधि विधान से पूजन किया गया साथ ही रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर परिसर में स्थित हवन कुंड में आहुति दी गई तथा ज्ञानवापी कूप के समीप स्थित निकुंभ विनायक की आरती में भी मुख्यमंत्री शामिल हुए।