नगर में आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव की रही धूम, बरेका सहित विद्युत उपकेंद्रो मे हुआ पूजन

बनारस रेल इंजन कारखाना में शिल्प, कला और निर्माण के अधिष्ठाता भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव  धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव ने बरेका अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूजा स्थल पर पहुँचकर भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। बरेका के कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थलों को साफ-सफाई के बाद फूल-पत्तियों, रंग-बिरंगे झंडियों और आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया और आदिशिल्पी भगवान विश्वकर्मा के सुंदर चित्रों के समक्ष भक्ति, निष्ठा और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।

पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करते हुए बरेका परिसर में भगवान विश्वकर्मा की मूर्तियों के स्थान पर उनके चित्रों की पूजा की गई। लोको असेम्बली शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप, टूल रूम, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, न्यू ब्लॉक शॉप, इंजन डिवीजन, स्टोर डिपो, विद्युत और सिविल अनुभाग, अभिकल्प विभाग और टी.टी.सी. में भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव को आकर्षक सजावट के साथ धूमधाम से मनाया गया।



इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर  सुब्रत नाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी अंकुर चंद्रा, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर इलेक्ट्रिकल  मनोज कुमार गुप्ता,मुख्य अभिकल्प इंजीनियर आर.आर. प्रसाद समेत बरेका के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।



नगर में विश्वकर्मा पूजन की धूम रही बेनियाबाग उपकेंद्र पर भव्य पूजन अर्चन किया गया जिसमें उपकेंद्र के जे, ई, आनंद पांडे ने भगवान विश्वकर्मा का वृहद पूजन अर्चन कर आरती किया। 

जिसमे उपकेंद्र के सभी सदस्य उपस्थित थे पंडित सत्यनारायण जी ने पूजन अर्चन संपन्न कराया उपस्थित लोगो में प्रसाद का वितरण कर सुख समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर कैलाश सिंह पप्पू यादव विकास जायसवाल शोभनाथ सहित समस्त कर्मी उपस्थित रहे।





Post a Comment

Previous Post Next Post