जश्ने ईद मिलादुन्नबी के यादगार जुलूस के संदर्भ में प्रेस वार्ता हुई

दालमण्डी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में मरकज़ी यौमुन्नबी कमेटी के सदर एवं सिक्रेटरी की एक प्रेस वार्ता  सम्पन्न हुई। जिसमे आगामी 15 सितम्बर को जश्ने ईद मीलादुन्नबी के यादगार जुलूस के उठने पर चर्चा हुई। कमेटी के लोगों ने प्रसाशनिक अधिकारियों से ये गुज़ारिश की है कि उस दिन ट्रैफिक, सफाई एवं लाइट का मुकम्मल इन्तेज़ाम रखा जाये।

जिस से इस यादगार जश्न को शानदार एवं खूबसूरत बनाया जाये।हाजी शकील अहमद अध्यक्ष, हाजी महमूद खान महामंत्री, मो० अबरार खान, मो० इमरान खान, शकील अहमद सिद्दीकी, हाजी महमूद खान सहित सभी सदस्य शामिल रहे ।






Post a Comment

Previous Post Next Post