रमना गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानपती अमित पटेल के नेतृत्व में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जनसभा को संबोधित करते हुए पुलिस के साथ मित्रता पूर्वक व्यवहार रखने की बात कही। साथ ही लोगों से कहा कि बिना डरे थाने में जाएं, अगर कोई सुनवाई ना हो तो सीधे मेरे कार्यालय में आकर मुझे अपनी समस्या बता सकते हैं।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से प्रधानपति अमित पटेल , मुकेश पटेल, आदि, जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर अपने क्षेत्र की जन समस्याओं के संदर्भ मे जानकारी दी । इस मौके पर दीपक विश्वकर्मा, गोपी यादव, अनिल साहनी अमित यादव, राज नारायण पटेल, रामश्रृंगार जयचंद पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।