काशी में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के उत्सव की हुई भव्य शुरुआत, लाल बाग के राजा की प्रतिमूर्ति सहित विभिन्न पूजा पंडालो में विराजे प्रभु गणेश

 ठठेरी बाजार स्थित शेरावाली कोठी में मुम्बई के सुप्रसिध्द लालबाग के राजा की प्रतिमूर्ति श्रीगणेश जी को शनिवार को श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में विराजमान किया गया। इसके साथ ही श्रीकाशी मराठा गणेश उत्सव समिति के पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पांच दिवसीय आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने हेतु कमेटी का गठन किया गया है।

काशी मराठा गणेश उत्सव समिति में विराजमान होने वाले लाल बाग का राजा की प्रतिमूर्ति मुम्बई के सुप्रसिद्ध कलाकार दीपक कुमार ने तैयार किया है।जो साढ़े पांच फीट के है। प्राकृतिक रंगों का चयन किया गया है। श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति ने पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया है ‌। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने विधिवत पूजन अर्चन के बीच बप्पा की प्रतिमा विराजमान की।  इसके बाद भोग प्रसाद अर्पित करते हुए महा आरती की गई। महाराष्ट्र परम्परागत लालबाग का राजा श्रीगणेश जी की प्रतिमूर्ति  स्थापना के दौरान काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक माणिक राव पाटिल, संरक्षक संतोष पाटिल,सुहाष पाटिल, सलाहकार लालजी पाटिल, हनुमंत राव मोरे, चंद्रशेखर शिंदे, अध्यक्ष आनंद राव सूर्यवंशी, महामंत्री अन्ना मोरे, कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे, उपाध्यक्ष अजीत पाटिल सहित सभी सदस्य शामिल रहे।

गणेश चतुर्थी के अवसर पर बाबा भोले की नगरी काशी में उनके पुत्र प्रथम पूजनीय प्रभु गणेश जी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।  शहर भर में जगह-जगह पंडाल सजाए गए हैं जहां पर उत्सव की शुरुआत करते हुए प्रभु गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। 

इसी कड़ी में काशी गणेश उत्सव समिति द्वारा  गणेश उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर दूध विनायक से प्रभु गणेश की पालकी शोभायात्रा निकाली गई।  शोभायात्रा में बच्चे डांडिया रास करते हुए चल रहे थे।  शोभा यात्रा जिन भी मार्गो से गुजरी पूरा वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा पालकी शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए ब्रह्मा घाट मंगल भवन पहुंची जहां पर भगवान गणेश की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post