सराय नंदन वार्ड में नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा गठित आगाज महिला संगठन की महिलाओं ने धूमधाम से हरितालिका तीज महोत्सव का कार्यक्रम मनाया l कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष ममता ने किया l कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगाकर , ढोलक बजाकर , गाना भी गया और नृत्य भी किया l सभी ने पूरे हर्षोउल्लास के साथ हरितालिका तीज महोत्सव मनाया l
कार्यक्रम के दौरान ममता जी ने बताया कि तीज का त्योहार हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और ऐतिहासिक मूल्यों को प्रदर्शित करता है, वहीं दूसरी ओर इस त्योहार के माध्यम से अतीत के दर्शन भी होते हैं। इस व्रत में मां पार्वती और भगवान शंकर की पूजा की जाती है l हमारे भारतीय संस्कृति में हरितालिका तीज व्रत का बडा महत्व है इसको कुंवारी लड़किया तथा सुहागगिन महिलाएं करती है यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के विजय कुमार , मोहम्मद अनीस, मंगलेश्वर प्रसाद रामबाबू गुप्ता,शबाना परवीन, किरन देवी,यासमीन,करम भारती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया l कार्यक्रम के दौरान बेबी यादव, समिता देवी , किरन देवी, हीरामनि देवी, रेशमा देवी , पिंकी चौधरी ,पूजा देवी, सुमन, लालती देवी, मेहरुन्निसा , तारा देवी ,मंजू गुप्ता, शांति देवी ,मोनिका , सीमा यादव, रेनू वर्मा ,पूनम पाल नीतू, उर्मिला देवी, संजना, नैना कुमारी, अंतिमा कुमारी, वंदना , सालू,रेखा, सुषमा ,रजनी, पिंकी, पूनम पाल ,लक्ष्मी कुमारी ,राधा देवी , आदि महिलाएं उपस्थित रही l