लक्ष्मीकुंड स्थित लक्ष्मी मंदिर में मां महा लक्ष्मी जी का भव्य श्रृंगार किया गया। सर्व प्रथम माँ को पंचामृत स्नान कराया गया इसके बाद नवीन वस्त्र आभूषण व सुगंधित पुष्पों कमल पुष्प से मां की अलौकिक झांकी सजाई गयी । भोग प्रसाद अर्पित कर माँ की आरती की गयी।
भोर से ही भक्तो के मंदिर पहुँचने का क्रम प्रारंभ हो गया । सभी ने जय जय कार के बीच माँ के अलौकिक स्वरूप का दर्शन पूजन किया । इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक फूल पत्ती विद्युत झालरों से सजाया गया।
मंदिर के पुजारी अविनाश पांडे और महंत शिव प्रसाद पांडे ने बताया कि आज के इस श्रृंगार का बड़ा महत्व है आज के दिन मां का दर्शन पूजन करने से सभी कष्ट दूर होते हैं जो लोग 16 दिन सोरहिया मेले में मां का दर्शन नहीं कर पाते हैं आज के दिन करने से उन्हें भी इस फल की प्राप्ति होती है।