आर्य महिला पी.जी. कॉलेज के ज्ञानानन्द सभागार में मिशन शक्ति 4 के अन्तर्गत तेजस्विनी महिला प्रकोष्ठ, आर्य महिला पी०जी० कॉलेज, वाराणसी एवं पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन व टीम मीडिया एक्सपर्ट के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम "निडर" व तेजस्विनी महिला प्रकोष्ठ तथा अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला का समापन सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पांजलि एवं संगीत विभाग द्वारा मंगलाचरण व कुलगीत की प्रस्तुति के साथ हुआ। डॉ० शशिकान्त दीक्षित द्वारा स्वागत वक्तव्य के साथ ही अतिथियों का औपचारिक परिचय कराया गया। पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी डॉ० एलिजरसन, सर्वरम टी० (ए.डी.सी.पी. वरूणा क्राइम), गौरव बंशवाल (डी०सी०पी० काशी), ममता रानी (ए०डी०सी०पी० महिला अपराध), नीतु (ए०डी०सी०पी० काशी), प्रज्ञा पाठक (ए.सी.पी. दशाश्वमेध जोन), दिलीप मिश्रा (इन्स्पेक्टर, चेतगंज), सी.डब्लू.सी. अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय के साथ ही नागेन्द्र मिश्रा (मैनेजिंग डायरेक्टर टीम मीडिया एक्स्पर्ट) उपस्थित रहे।
आर्य महिला पी.जी. कॉलेज से प्रबन्धक, डॉ० शशिकान्त दीक्षित, कार्य वाहक प्राचार्या, प्रो० भावना त्रिवेदी, तेजस्विनी महिला प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो० सुचिता त्रिपाठी, अन्य विभागों के अध्यक्ष व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित लगभग 200 छात्राओं की उपस्थिति रही।महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा आत्मरक्षा प्रदर्शन किया गया। डॉ० शशिकान्त दीक्षित के अध्यक्षीय उद्बोधन के बाद प्रो० बिन्दू लाहिड़ी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीषा पाण्डेय ने किया।