एनसीसी ग्रुप हेड क्वार्टर 'अ' वाराणसी के निर्देशानुसार 89 उ०प्र० बटालियन एनसीसी, वाराणसी द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-287 आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में 455 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें 295 छात्र एवं 160 छात्राएँ सम्मिलित है।
यह शिविर सफलता पूर्वक कर्नल पी के सिंह, कैम्प कमाण्डेन्ट के दिशा निर्देशन में संचालित हो रहा है। इस शिविर में इंस्पेक्टर यादव कृष्णा कुमार एवं उनके 05 सदस्य टीम, 11 एनडीआरएफ, वाराणसी द्वारा आपदा प्रबन्ध के बारे में डेमो एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इंस्पेक्टर यादव कृष्ण कुमार ने आपदा प्रबन्ध के बारे में कैडेटो को विस्तृत जानकारी दी, उन्होने बताया कि भीषण आपदायें जो प्राकृतिक हो या मानव निर्मित, मानव जीवन और सम्यता को गंभीर नुकसान पहुँचाती है। इन अपदाओं से कैसे निपटें, कौन-कौन से उपाय हो जिससे धन-जन की क्षति को न्यूनतम किया जा सके। आपदाओं के बाद उससे क्षति पहुँचाये लोगो के मनोबल को ऊंचा किया जा सके एवं आपदा प्रबन्धन में एनसीसी कैडेट के रूप में आपकी क्या भूमिका होगी इसपर विस्तृत जानकारी दी।