लंका डाफी क्षेत्र में सीवर समस्या को लेकर समाजवादी युवजन महासभा ने किया विरोध, गंदे पानी में खड़े होकर हुआ प्रदर्शन

लंका थाना अंतर्गत डाफी क्षेत्र में सीवर की समस्या को लेकर समाजवादी युवजन महासभा के महासचिव अजय फौजी ने सीवर के पानी में खड़े हो कर प्रदर्शन किया।अजय फौजी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है विधायक, पार्षद, मेयर  बीजेपी के है इसके बावजूद यहाँ काफी दिनों से सीवर का पानी सड़को पर बह रहा है जिससे होकर सभी राहगीर गुजरते है और उन्हे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ।

उनका कहना रहा कि 2015 16 में समाजवादी सरकार ने ये सड़क और दोनो तरफ नालिया बनवाई थी कुछ दिन पहले ये वर्तमान की भाजपा सरकार नाली को पाट दिया अब ये बताए की सीवर का पानी कहा जायेगा दोनों ओर मंदिर है । महिलाए पुरुष बच्चे इसी सीवर के पानी में से हो कर मंदिर जाते है । इन समस्याओं को देखते हुए हम विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। और हमारी मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण हो।





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post