वाराणसी में सोमवार शाम को बदमाशों ने चौराहे पर एक साधु की हत्या कर दी। साधु शराब के ठेके के बाहर खड़ा था। उसने रुपए मांगे तो एक बदमाश ने पत्थर की पटिया उसके सिर पर मार दी। इससे साधु बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद बदमाशों ने उसका सिर कूच दिया।
वारदात चेतगंज थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई। हत्या करने के बाद बदमाश भागने लगे। लेकिन, इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। भागते हुए बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया। वारदात को 5 बदमाशों ने अंजाम दिया था। 3 को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, दो फरार हैं। सभी हमलावर नाबालिग हैं।
पत्नी की मौत के बाद बन गया था साधु
पुलिस ने साधु के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कबीरचौरा अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पाकर DCP काशी जोन, ADCP काशी जोन और ACP चेतगंज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों से जानकारी ली। आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी डिटेल जुटाई। मृतक साधु की पहचान पप्पू के रूप में हुई। वह चेतगंज का रहने वाला है। पत्नी की मौत के बाद साधु बन गया था। उसका एक बेटा भी है। सूचना मिलने के बाद उसकी मां और बेटा थाने पहुंचे। ACP चेतगंज गौरव कुमार ने बताया- हमलावर चार से पांच की संख्या में थे। सभी नाबालिग हैं। 3 को हिरासत में लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।
सीएम के काशी आगमन से दो घंटे पहले हुई वारदात
साधु की हत्या जब हुई उसके 2 घंटे बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काशी पहुंचना था। बताया गया कि हमलावर के ठेके के अंदर से शराब लेकर निकल रहे थे। सभी आरोपी बेनियाबाग के रहने वाले हैं और नाबालिग हैं। पिछले चार-पांच दिन से कई लोगों से इनका विवाद हो चुका है। इस मोहल्ले के युवकों ने मिलकर अपना एक नया कल्लू गैंग बनाया था। पुलिस अब इन हत्यारोपियों की कुंडली खंगाल रही है।