संगीत सभा काशी की 103वीं गोष्ठी नारी शक्ति को समर्पित तथा गायनाचार्य पंडित जालपा प्रसाद मिश्र जी की स्मृति में, पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज जी के श्री गणेश कक्ष में रविवार की संध्या आयोजित रही कार्यक्रम में सर्वप्रथम पुष्पांजलि कर पंडित किशन महाराज जी तथा पंडित जालपा प्रसाद मिश्र जी को याद किया गया, तथा अध्यक्ष पंडित पूरण महाराज ने अतिथियों और कलाकारों का स्वागत किया ।
इसके पश्चात प्रथम प्रस्तुति के रूप में लखनऊ से पधारी डॉ० कृतिका त्रिपाठी ने राग बागेश्री में अपनी प्रस्तुति प्रारंभ की । संगत वाद्यों में तबला पर लखनऊ से आए महाराज जी के शिष्य पंडित मनोज कुमार मिश्र, हारमोनियम पर पंडित पंकज मिश्र तथा सारंगी पर अनीश मिश्र ने सकुशल संगत प्रदान की । इसके पश्चात कोलकाता से आईं दीपमाला भट्टाचार्जी ने अपने तबला वादन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । अंतिम कार्यक्रम के रूप में काशी की अदिति चटर्जी ने कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी ।श्रोताओं की भारी संख्या से भरे हुए सभागार में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष पंडित पूरण महाराज जी ने किया ।