68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का तीसरे दिन भव्य समापन हुआ। 415 खिलाड़ियों ने बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाया। इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में 115 बालिका और 300 बालक वर्ग के खिलाड़ीयों ने रिंग में अपना करतब दिखाए।
कार्यक्रम आयोजक सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मेरठ प्रथम स्थान पर रहा जिसने 13 गोल्ड मी हासिल किया दूसरे स्थान पर 7 गोल्ड मेडल लेकर झांसी और 5 गोल्ड मेडल लाकर आगरा तृतीय स्थान पर रहा। यह प्रतियोगिता पूर्ण रूप से निर्विवाद रहा।मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कुल 16 मंडल के मुक्केबाजों ने प्रतिभा किया। इस प्रतियोगिता में समस्त मंडलों के कोच भी साथ में शामिल रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज जो इस निर्णायक मंडल में शामिल रहे। इस कार्यक्रम के सभी कोच राधे मोहन झा के सहयोग से पहुंचे थे। राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त संगीत शिक्षक, बंगाली टोला इंटर कॉलेज के डॉ जितेंद्र मिश्रा टीचर ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गीत और नृत्य के जरिए एकलव्य का मंचन किया। मुक्केबाजी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक और कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य शिक्षा सेवा चयन डॉ हरेंद्र कुमार राय उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों को मेडल मंडल के कोच को फील्ड और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मैच के दौरान रेफरी और निर्णायक मंडल को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।