कृषक उत्पादक संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड, टिकरी के परिसर में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में कृषक उत्पादक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरणविद अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार, उपनिदेशक नागेंद्र कुमार, यंग प्रोफेशनल मिनी निगम और ई. अमित सिंह (अध्यक्ष, कृषक उत्पादक संगठन), डॉ. राम कुमार राय (सचिव) भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में किसानों को सब्जी उत्पादन के लाभप्रद अवसरों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. राम कुमार राय ने किसानों को कृषि उत्पादों के उत्पादन, रखरखाव, और गुणवत्ता सुधारने की तकनीकों की जानकारी साझा की। उपनिदेशक नागेंद्र कुमार ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के निदेशक संजय कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए वाणिज्य संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, और आजमगढ़ जनपद से आए 6 कृषक संगठनों के 30 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रमुख प्रतिभागियों में राकेश कुमार दुबे, ब्रजेश अस्थाना, संगीता पांडेय, ऋषि कुमार, और तुषार कांत (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) उपस्थित रहे। यह आयोजन किसानों को नवीनतम तकनीकों, योजनाओं और व्यवसायिक दक्षताओं के विकास के उद्देश्य से किया गया, जिससे वे अपने संगठन और उत्पादन को और अधिक लाभकारी बना सकें।