आशीर्वाद नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ने गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता की तरफ बढ़ाया कदम

आशीर्वाद नर्सिंगएण्ड पैरामेडीकल इंस्टिट्यूट में गाँधी जयन्ती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन कियासाथ ही साथ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया ।

इस कार्यकम का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वच्छता और इसके लाभो के बारे में जागरुकता पैदा करना था। कार्यक्रम में सभी स्टाफ एवं प्रबन्धन ने सहभगिता की। कार्यकम का शुभारम्भ प्रबन्धक ने परिसर की सफाई करके की। सभी ने सफाई की, और बिखरे पड़े रैंपर उठाकर कुड़ेदानो में फेंके। दो से तीन घंटे इस काम को करने के बाद सभी सहभागी हाल में इकट्ठा हुऐ जहाँ डा. समीर गुप्ता ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया ।

कार्यकम में डा. शलभ गुप्ता, डा. कावेरी गुप्ता, एवं डा. दीपाली गुप्ता एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रही। सभी ने स्वच्छता कार्यक्रम को गति देनी की शपथ ली।





Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post