बड़ा गणेश स्थित शीतला माता मंदिर में हुआ रसमंजरी कार्यक्रम, लोकगीत बिरहा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता

बड़ा गणेश स्थित लोहटिया में शीतला माता मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित रसमंजरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। समिति के प्रथम संयोजक स्व०डाॅ गोविंद प्रसाद यादव के स्मृति में रसमंजरी कार्यक्रम के अन्तर्गत माता शीतला के श्रंगार महोत्सव में बिरहा दंगल का आयोजन हुआ। माता शीतला की आकर्षक फूलों से भव्य सजावट की गई थी। मंगलवार को सायंकाल माता शीतला का वैदिक रिती से धार्मिक अनुष्ठान हवन-पूजन व आरती के पश्चात् महिला भवानी कीर्तन मंडल द्वारा महिलाओं ने माता शीतला का भजन कीर्तन सोहर से शुरू किया।

रसमंजरी कार्यक्रम से विख्यात लोकगीत बिरहा का आयोजन बिरहा गायक विजय लाल यादव एवं मोहनिया, बिहार की महिला बिरहा गायीका रजनी गंधा ने माता शीतला का पचरा सुनाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया। बिरहा गायक विजय लाल यादव का भजन सुनते ही श्रोता भाव विभोर हो गए।  रसमंजरी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथी बिनोद यादव ( अध्यक्ष गोवर्धन पूजा समिति) एवं विशिष्ट अतिथी सुजीत यादव लक्कड ( जिलाध्यक्ष सपा ) के दीप प्रज्जवलन से हुआ।

बिरहा दंगल में आए हुए अतिथिगण का स्वागत समिति के उपमंत्री एवं सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। रसमंजरी कार्यक्रम में आए हुए सभी कलाकारो का समिति के संयोजक मुन्नूलाल विश्वकर्मा ने अंगवसत्रम पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बच्चन यादव,  डाॅ संतोष कुमार यादव, प्रकाश चंद्र यादव ,पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।






Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post