बरेका महाप्रबंधक ने स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर दिया संदेश

बनारस रेल इंजन कारखाना में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 'स्वच्छता ही सेवा एवं  01 से 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का भव्य समापन महाप्रबंधक  सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा, "स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, यह हमारी दिनचर्या और समाज के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा अभियान 2024 ने बरेका परिसर में स्वच्छता के प्रति नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया है।

महाप्रबंधक ने अभियान के प्रमुख कार्यक्रमों का विवरण देते हुए बताया की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 के अंतर्गत स्वच्छता शपथ, हस्त पेंटिंग स्वच्छता वृक्ष: प्रतीकात्मक रूप से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता वृक्ष की रचना की गई। स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत,नुक्कड़ नाटक एवं रोलर स्केटिंग, साइक्लोथॉन, मैराथन, वाकथॉन इन आयोजनों के माध्यम से स्वास्थ्य और स्वच्छता का संदेश दिया गया।  1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ आहार, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, बरेका पूर्वी गेट के पास वेस्ट ऑफ आर्ट लोहे के स्क्रैप से बनी कलाकृतियों का अनावरण किया गया सारी कलाकृति प्रशासन भवन के स्वागती हॉल में रखी गई। “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के अंतर्गत माँ की समर्पित पट्टिका के साथ बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  2 अक्टूबर 2024: गांधी जयंती के अवसर पर मंथन सूर्य सरोवर में एक विशाल मेगा श्रमदान कार्यक्रम हुआ। सोलर पैनल और टॉयलेट ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का विशेष अभियान चलाया गया, प्लास्टिक मुक्त जीवन के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। महाप्रबंधक ने अपने समापन भाषण में कहा, "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 और स्वच्छता पखवाड़ा ने बरेका परिसर में स्वच्छता की दिशा में नई जागरूकता और उत्साह का संचार किया है। इन कार्यक्रमों से कर्मचारियों, अधिकारियों और स्थानीय निवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिला है। हमें इस अभियान को निरंतर जारी रखते हुए स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहिए।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider television Channel covering almost 15,00,000 Domestic and commercial Screen in the Town

Post a Comment

Previous Post Next Post