कैंट जीआरपी टीम ने 201 खोए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को किया सुपुर्द

कैंट जीआरपी पुलिस ने रविवार को  201 चोरी हुए मोबाइल मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया । सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री गणों का यह मोबाइल था जो ट्रेनों में यात्रा करते वक्त या प्लेटफार्म पर चोरी हो जाता है या गायब हो जाता है मोबाइल स्वामियों द्वारा इसकी सूचना दी जाती है जिसको हमने सर्विलांस पर लगा करके बरामद किया है।

201 मोबाइल का वितरण आज कोर्ट के आदेश के किया गया है इनकी अनुमानित कीमत 40 लख रुपए के करीब है और उसमें कई प्रदेशों के लोग यहां पर आकर अपना मोबाइल ले जा रहे हैं।






Post a Comment

Previous Post Next Post