दीपावली पर्व अब नजदीक ही है ऐसे में बाजारों पर रौनक बढ़ गई है नगर में दिवाली पर्व को देखते हुए विद्युत झालरों के दुकान सज गई हैं जहां देशी और चाइना के झालरों से दुकानें पट गई है तरह तरह के सजावटी विद्युत उपकरण देख लोग आकर्षित होकर खरीद रहे है ।
बनारस के पियरी क्षेत्र में तो सुबह से ही देर रात तक लोग खरीददारी कर रहे है इस बार भारी बिक्री की संभावना दुकानदारों ने जताई कि महंगाई झालरों पर नहीं है झालर बत्ती तो पुराने रेट पर बेचा जा रहा है जो कि 35 रुपए से हजार रुपए तक के है तरह तरह के झूमर सहित अन्य सजावटी सामानों की बिक्री हो रही है जो ग्राहक खरीदकर खुश है।