चौक थाने की पुलिस ने दो अभियुक्तों को 680 किलोग्राम पटाखे के साथ किया गिरफ्तार

थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी पुलिस ने दो जगह पर छापेमारी करते हुए 2 नफर अभियुक्त को कुल 680 कि0ग्रा0 अवैध पटाखो/विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया।  जिसमें एक अभियुक्त के पास से 55 किलो और दूसरे के पास से 625 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है। 

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी महोदय के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में दिनांक 08.10.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना चौक क्षेत्र सी. के 41/54 हौज कटोरा पत्थर गली 625 किग्रा अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखा) बरामद किया गया तथा मु0अ0सं0 0105/2024 धारा 287 बीएनएस व 98 विस्फोटक अधिनियम 1884 थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी अभियुक्त को दिनांक 08.10.2024 समय 16.10 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के परिपेक्ष्य में अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।








Post a Comment

Previous Post Next Post