काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में छात्रों ने बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख की काली फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोक लिया। छात्रों का आरोप है कि गाड़ी में बैठे कुछ युवकों ने विश्वनाथ मंदिर के पास हूटर बजाया और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे थे, जिससे एक-दो अन्य गाड़ियों के चालक चोटिल हो गए।
जब छात्रों ने गाड़ी को रोका, तो गाड़ी में बैठे युवकों ने उन पर गोली मारने की धमकी दी। इस पर छात्रों का आक्रोश बढ़ गया। घटनास्थल पर छात्रों और प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई की और गाड़ी में बैठे युवकों को रोक लिया।
लंका गेट की तरफ भाग रहे युवकों को लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस ने गाड़ी में कोई हथियार बरामद नहीं किया है। गिरफ्तार किए गए तीन युवक जौनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।