बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मंच कला संकाय के नृत्य विभाग द्वारा आयोजित सह- प्रदर्शन व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता से पधारे प्रसिद्ध विद्वान, नाट्यशास्त्र के शोधकर्ता और एसएनए अवार्डी कालमंडलम् पियाल भट्टाचार्य द्वारा "सोमैटिक अवेयरनेस इन परफॉर्मेंस: यूनिटिंग माइंड एंड बॉडी" विषय पर सह प्रदर्शन व्याख्यान दिया।
यह कार्यक्रम शुक्रवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के पंडित ओंकारनाथ ठाकुर सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की आरंभ में मंच कला संकाय की अध्यक्षा तथा गायन विभाग की प्रमुख, प्रो० संगीता पंडित, संयोजिका और नृत्य विभाग की प्रमुख डॉ. विधि नागर, वाद्य विभाग के प्रमुख डॉ. बीरेंद्र नाथ मिश्रा और अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा देवी सरस्वती, महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जी तथा पंडित ओंकारनाथ ठाकुर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया, पद्मश्री ऋत्विक सान्याल, गुरु प्रेम चन्द होम्बल, कार्यक्रम की शुरुआत विषय विशेषज्ञ कालमंडलम् पियाल भट्टाचार्य जी तथा उनके शिष्य श्री आकाश के साथ हुई।
यह व्याख्यान मन और शरीर के लिए समग्र दृष्टिकोण की खोज करने वाले एक कलाकार में दैहिक अनुभव और जागरूकता के महत्व पर केंद्रित थी। छात्रों ने एक ज्ञानवर्धक और आकर्षक सत्र का अनुभव किया।
Tags
Trending