प्रशासन ने कांग्रेसजनों को स्थानीय सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से रोका जिसके विरोध में कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा घोषित कार्यक्रम यह था की कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों संग पांच मुद्दों को लेकर स्थानीय प्रशासन से निर्धारित समय पर काशी के सांसद से मिलने हेतु अवगत कराए थे। आरोप रहा कि प्रशासन द्वारा सरकार के इशारे पर बलपूर्वक अनैतिक रूप से कांग्रेसजनों को मैदागिन कांग्रेस पार्टी कार्यालय में रोक दिया गया।जिसका विरोध एक स्वर में सभी कांग्रेसजनों ने किया।
तत्पश्चात मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एसीपी कोतवाली स्थानीय सांसद को संबोधित पत्रक सौंपा गया। कांग्रेस जनो ने कहा कि अपने सांसद से न मिलने देना यह अमानवीय कृत्य है लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष के सहयोग की जरूरत होती है परंतु यह तानाशाह सरकार तो विपक्ष से घबराती है।
विरोध प्रदर्शन का अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष व नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने किया। उन्होंने कहा की लोकतंत्र में अपने ही क्षेत्र के सांसद से न मिलने देना यह तानाशाही है साथ ही यह भी स्पष्ट है की सरकार विपक्ष के सवालों से घबराती है।इसलिए मुंह छिपा रही है।हम कांग्रेसजनों को रोकना भाजपा की दूषित मानसिकता को उजागर करती है।पर हम अपने मांग पर अपने मुद्दों पर जनता के लिए खड़े रहेंगे।हम कांग्रेसजन विरोध के स्वर में अपने मांग पत्र को स्थानीय सांसद के संबोधन में एसीपी कोतवाली को सौंपे है।
कार्यक्रम में फसाहत हुसैन बाबू,ओमप्रकाश ओझा,डॉ राजेश गुप्ता,अरुण सोनी,वकील अंसारी,अशोक सिंह,तुफैल अंसारी,राजेश त्रिपाठी मनीष मोरोलिया, अनुराधा यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।