काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री का बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला शहर की ओर बढ़ा । और वे शंकरा आई हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए। काशी में अपने सांसद को देखकर लोगों में गजब का उत्साह रहा प्रधानमंत्री जिन भी मार्गो से गुजरे, उसके दोनों तरफ लोगों ने पुष्प वर्षा के साथ ही शंकर और ढोल नगाड़े के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया।
वही एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधे शंकर आई हॉस्पिटल पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री के घर कमल द्वारा इस आई हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया । प्रधानमंत्री ने फीता काटकर अस्पताल की शुरुआत की। इस दौरान पीएम ने शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम जाना।
इसके बाद स्टेडियम में लोगों को पहले मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया। उन्होंने इसकी शुरुआत "नमः पार्वती पतये हर हर महादेव" से की। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री जी का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। मैं आभारी हूं जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्य स्वामी बिजेंद्र सरस्वती महाराज का, जिनके आशीर्वाद से शंकरा आई हॉस्पिटल की दूसरी यूनिट का शुभारंभ काशी में हुआ। यह अस्पताल नेत्र रोगियों को नया जीवन देने के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान है।
सीएम योगी के बाद जगद्गुरु शंकराचार्य ने भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मोदी जी ने सभी को अन्न खिलाया। वह सामान्य लोगों की दिक्कत को जानते हैं। उनका अनुभव बहुत अच्छा है।
आई हॉस्पिटल से मिनी रोड शो करते हुए पीएम सिगरा स्टेडियम पहुंचे। वहां 5 राज्यों की 6611 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिगरा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में हॉकी, हैंडबॉल और रग्बी की बालिका खिलाड़ी काफी जोश के साथ पहुची सभी खिलाड़ी विकास इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। ये खिलाड़ी परमानंदपुर से सिगरा स्टेडियम पहुची थी ।
प्रधानमंत्री सिगरा स्टेडियम पहुँचे तो विधायकों और खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया। सीएम योगी और राज्यपाल भी पहुंचीं। पीएम ने निरीक्षण कर पूरा प्रोजेक्ट जाना और स्टेडियम के मॉडल को देखा।