वाराणसी में बुधवार को एक युवक की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी, जिसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
चोलापुर एसओ, ईश्वर दयाल दुबे, ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाया। शव की पहचान में जुटी पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा।
मृतक की पहचान सूरज कुमार गौंड (35) के रूप में हुई है, जो आजमगढ़ के तरवां का निवासी था और फर्नीचर का कारीगर था। वह चोलापुर के उदयपुर-चंदापुर में किराए के मकान में रह रहा था। उसके साले ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर उसकी पहचान की।
मृतक के साले ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मृतक के साले और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, ताकि मौत की वजह का पता लगाया जा सके। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है और मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।