निषाद राज सेवा न्यास और दशाश्वमेध प्रभारी निरीक्षक व जल पुलिस के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेध एवं प्रभारी जल पुलिस मांझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद मांझी एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ जल पुलिस परिसर पर आगामी छठ पूजा, नाग नथय्या ,कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के साथ साथ कई बिन्दुओ पर चर्चा हुई।
मांझी समाज के अध्य्क्ष प्रमोद माझी द्वारा माँ गंगा निषाद राज सेवा न्यास के द्वारा सभी बोट मालिक एवम चालको को संस्था द्वारा परिचय पत्र भी जारी किया जा रहा है। इस दौरान दशाश्वमेध थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय। जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव, दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज दिगंबर उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर शशि प्रताप सिंह सहित मांझी समाज के लोग उपस्थित रहे।