डिजिटल हाउस अरेस्टिंग स्कैम, इन्वेस्टमेंट स्कैम हेतु बैंक खाता उपलब्ध कराने वाले ब्रोकर गैंग के अन्तर्राष्ट्रीय सरगना सहित 04 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, उनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल, बैंक खाते, सिमकार्ड, एटीएम कार्ड व नकदी आदि बरामद हुए । 23.10.2024 को विशाल सिंह द्वारा थाना साइबर क्राइम वाराणसी पर लिखित सूचना दिया गया कि साइबर अपराधियों द्वारा उनको बिजनेस इन्वेस्टमेंट का फर्जी झांसा देकर उनका विभिन्न बैंको मे खाता खुलवा लिया गया है जिसमे भारी मात्रा मे Transactions हो रहे है और वह बैंक खाते पुलिस द्वारा फ्रीज भी करा दिया गया है।
उक्त प्रकरण के दृष्टिगत एक टीम का गठन किया गया जिसको उक्त घटना का सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में तमाम विवेचना, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, डिजिटल फूटप्रिंट व जमीनी सर्विलांस आदि का इस्तेमाल करते हुए बैंक खाता ब्रोकर गैंग के अन्तर्राष्ट्रीय सरगना सहित वाराणसी से 04 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से भारी मात्रा मे मोबाइल, एटीएम कार्ड, सिमकार्ड, पासबुक, तथा नकदी आदि बरामद की गयी है।