पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर " अभिनंदन" होने जा रहा साप्ताहिक परेड का आयोजन, हुई जवानों के शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य की परीक्षा

पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर में ‘अभिनंदन’द्वारा साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी। तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी। 

साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु व उपकरणों से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जवानों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधो की रोकथाम हेतु दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया गया। उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी पुलिस लाइन, यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post