वाराणसी मंडल की मंडलीय टीम एवं संरक्षा विभाग द्वारा एन.डी.आर.एफ. के साथ बनारस कोचिंग डिपो यार्ड में फुल स्केल मॉकड्रील का संयुक्त अभ्यास किया गया । इस फुल स्केल माँकड्रील में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) रोशन लाल यादव,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, समेत एन.डी.आर.एफ. की 11वीं बटालियन डिप्टी कमान्डेंट रामभवन सिंह एवं संरक्षा विभाग के वरिष्ठ पर्यवेक्षक कर्मचारियों ने राहत और बचाव कार्य में अपना अहम योगदान दिया ।
मॉक ड्रिल में नियंत्रण कक्ष से 11:27 बजे सूचना मिली कि गाड़ी संख्या अप MDB स्पेशल का पांचवा कोच बनारस – वाराणसी जं रेल खण्ड के मध्य OHE के पोल संख्या एस एल 04 पर कोचिंग डिपो के वाशिंग पिट के पास चार चक्के से डिरेल हो गयी है तथा स्लीपर कोच संख्या 90281 के एस 05 में आग लग गयी है, जिसमें 09 यात्रियों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना प्रसारित की गई । घटना की सूचना मिलते ही ART, ARME तथा सम्बन्धित अधिकारी एवं पर्यवेक्षक घटना स्थल पर पहुँच गये । इसके साथ ही NDRF, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन, लोकल पुलिस भी घटना स्थल पर आये । भारतीय रेल के दुर्घटना मैनुअल के गाईडलाइन्स के अनुसार सभी ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया तथा यह माक ड्रिल पूर्णरूप से सफल रहा।