स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के चुर्क शाखा में दो दिवसीय अंतर्सदनीय खेल महोत्सव का समापन गहमागहमी के बीच हुआ। प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियनशिप रमन हाउस को मिला, जबकि उप विजेता का खीताब दयाननद हाउस ने जीता मात्र कुछ अंक के अंतर से मात खाकर टैगोर हाउस तीसरे स्थान पर रहा। विवेकानंद हाउस को चौथे स्थान से संताष करना पड़ा।
विद्यालय के सचिव व प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द के आशीर्वचन व शुभकामना से खेल महोत्सव का समापन हुआ । मैदान से विदा होने के समय समूह के चारों हाउस के 115 विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को मैत्री की भावना के साथ मुक्त कठ से सराहना की। इन बच्चों में हर्ष उमंग और उत्साह का अविरल प्रवाह देखा गया। अंतिम दिन बॉलीबॉल, रस्साकस्सी, बैडमिंटन, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में सभी खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के सचिव व प्रबंधक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने शिल्ड ट्राफी, मेडल, प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित कर जीवन के पथ पर कर्तव्यनिष्ठ एवं अनुशासित रहकर खेलों को खेल-भावना से खेलते रहने की प्रेरण दी।
प्रधानाचार्य डा० एस० के० चौबे ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में इस रोमांचकारी खेल के लिए प्रतिभागियों की प्रशंसा की उन्हें अनुशासित होकर खेल खेलने की प्रेरणा दी कार्यक्रम के आयोजन में आर० के० शर्मा मनोज राय, चंचला मिश्रा, अंकुश गुप्ता जावेद अली, सुप्रिया आलोक तिवारी, गीता अग्रवाल, अंजना पाण्डेय आदि शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रहीं।