सेंट के. सी मेमोरियल इंग्लिश स्कूल व एसबीएसएस इंटर कॉलेज में हुआ अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी विद्यार्थि हुए पुरस्कृतित

सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल व एसबीएसएस इंटर कॉलेज में वर्ष 2024 25 के अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर कैलाश चंद्र शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय डॉक्टर गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

                        

इसके पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नंदन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी कोऑर्डिनेटर रमा श्रीवास्तव सुधा गर्ग आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा भावपूर्ण गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधन ने अंक पत्र प्रशस्ति पत्र वह मोमेंटो एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

शिवांशिका सिंह ने 99.91% अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ छात्रा का रिकॉर्ड बनाया वह आयुष कुमार रावत ने एसबीएस इंटर कॉलेज में 98.57% अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ छात्रा के रूप में घोषित हुए समस्त कार्यक्रम का संचालन अर्पिता अग्रहरि ने किया।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post