तैलिक साहू वैश्य सभा वाराणसी द्वारा विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी गांधी जयंती के अवसर पर नाटी ईमिली स्थित भक्त कर्मा बाई विद्यालय में गांधी जी की प्रतिमा पर विशिष्ट अतिथि हंसराज विश्वकर्मा व कन्हैया लाल गुप्ता सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
वही संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए गांधी जी के उद्देश्य और विचारों को आत्मसात करने पर जोर दिया गया । इस अवसर पर समाज की तरफ से सामाजिक क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए दो समाज के लोगों को शाहू रत्न से सम्मानित किया गया। जिसके फल स्वरुप समाज सेवा के क्षेत्र से संतोष कुमार गुप्ता , विजय गुप्ता को साहू रत्न का सम्मान दिया गया। भक्त कर्मा बाई विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। समाज के लोगों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने समाज की हाई स्कूल व इंटर में फर्स्ट डिवीजन पास बच्चों का सम्मान किया गया।