कल देर रात से शुरू हुई भीषण बारिश सुबह तक जारी रही, करीब 3 घण्टे तक हुई भीषण बारिश का असर सीधा बनारस की सड़कों पर देखने को मिला। बनारस की सड़कों पर बारिश के कारण जलजमाव हो गया। जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
शहर के दशाश्वमेध इलाके के गिरजाघर चौराहा, नई सड़क सहित कुदई चौकी की सड़कें और गलियां तालाब के रूप में दिखाई देने लगी। वही सुबह मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चों को बारिश के पानी से होकर जाने पर मजबूर दिखाई दिए। जलजमाव को लेकर जनता में भीषण नाराजगी है। उन्होंने कहा कि वाराणसी नगर निगम के लापरवाही का असर है जो नवरात्रि के पहले दिन काशी के लोगों को भुगतना करना पड़ रहा है।
Tags
Trending