धनतेरस एवं दीपावली पर्व को देखते हुए नगर में सोने चांदी के आभूषण सहित बर्तन गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति सोने चांदी के सिक्के आदि सामानों से दुकानें सज गई हैं जो की लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हैं नए-नए डिजाइन और खूबसूरत सामानों को देख लोग खूब खरीददारी भी कर रहे हैं जैसा की दुकान के अधिष्ठाता ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष बिक्री अच्छी है ग्राहक लगातार बाजारों में आ रहे हैं जिससे धनतेरस और दीपावली पर्व पर काफी बिक्री होने की संभावना है दुकानों पर महिलाओं पुरुषों की भीड़ गणेश लक्ष्मी जी और गोल्ड तथा चांदी के सिक्कों की ज्यादा मांग है।
धनतेरस के अवसर पर चौक थाना क्षेत्र में गणेश जी और लक्ष्मी जी की मूर्तियों की खरीदारी का सिलसिला जोरों पर है। बाजारों में रौनक देखते ही बनती है, दुकानों को विशेष रूप से सजाया गया है। मूर्तियों के साथ-साथ दीपावली के लिए सजावट की सामग्री भी बाजार में उपलब्ध है, और लोग अपने घरों के लिए विभिन्न आकार और डिज़ाइन की मूर्तियां खरीदने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं।धनतेरस पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए इस समय बाजार में विशेष भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार ग्राहकों में मूर्तियों के प्रति विशेष रुचि है, और नई डिजाइनों की मांग भी बढ़ी है।