भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(का.हि.वि.), का तेरहवां दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया। इस दीक्षांत समारोह में संस्थान के विभिन्न पाठ्यक्रमों के 1954 मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इसमें 1060 बीटेक, 319 आईडीडी, 263 एमटेक/एमफार्मा, 49 एमएससी और 13 बी.आर्क छात्रों को उपाधियों से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त दीक्षांत समारोह में 250 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी गई।
उक्त समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहें । समारोह में अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ कोटा हरिनारायन ने किया और दीक्षांत समारोह का क्रियान्वयन सीनेट अध्यक्ष व संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर श्याम बिहारी द्विवेदी, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता, स्नातक प्रोफेसर इंद्रजीत सिन्हा, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता, कोर कोर्सेज प्रोफेसर अनुराग ओहरी, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस वर्ष दीक्षांत कार्यक्रम में कुल 08 पूर्व छात्रों को विशिष्ट एलुमिनस/एलुमिना पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।