प्राथमिक विद्यालय नहिया पिंडरा में 'मेरा स्कूल, मेरे चैम्पियंस, मेरी दीवाली' कार्यक्रम आयोजित, बच्चों ने अभिभावकों संग मिलकर सजाया विद्यालय

प्राथमिक विद्यालय नहिया पिंडरा वाराणसी में इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन ने मिलकर "मेरा स्कूल, मेरे चैम्पियंस, मेरी दिवाली" कार्यक्रम में बच्चों, अभिभावकों और विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा एक  अविस्मरणीय अनुभव बना। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ मिलकर स्कूल की दीवारों और कक्षाओं को रंगों और दीयों से सजाया, जिससे स्कूल का वातावरण और भी जीवंत और आनंदमय हो गया। 

कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी पिंडरा विजय प्रकाश यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप सिंह द्वारा कार्यक्रम का दीप जलाकर उदघाटन किया गया । तत्पश्चात हैंड पेंटिंग में  बच्चों के साथ सम्मिलित हुए और दिया बनाकर दिवाली त्योहार के अंतर्गत दीया बना कर मनाया गया। अभिभावकों को बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया और स्कूल को सामुदायिक संपत्ति के रूप में संजोने का संदेश प्रधानाध्यापक आनंद कुमार पाण्डेय द्वारा दिया गया । 

इन्वॉल्व लर्निंग सॉल्यूशंस फाउंडेशन के संदीप कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को साझा करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों की शैक्षणिक यात्रा में सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। अन्त में  कार्यक्रम का समापन   प्रधानाध्यापक आनंद कुमार पाण्डेय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में नोडल नितेंद्र श्रीवास्तव,जगदीश नारायण,प्रकाश दुबे, प्रतिनिधि विमल कुमार और अमर सिंह ने भी अभिभावकों के साथ मिलकर सहभागिता दिखाई। यह कार्यक्रम न केवल एक त्यौहार का उत्सव था बल्कि स्कूल, बच्चों और समुदाय के बीच सामंजस्य और सहयोग को प्रोत्साहित करने का एक अनोखा प्रयास भी था।





Post a Comment

Previous Post Next Post