आगामी त्यौहार देव दीपावली डाला छठ को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर साफ सफाई की गई। इस दौरान नगर निगम और घाट प्रशासन की ओर से जमे हुए सिल्ट को हटाया गया गंगा में बाढ़ की वजह से सभी घाटों पर काफी सिल्ट जमा हो गई थी।
नाविक समाज के लोग भी अपनी नावों के रंग रोगन में जुटे रहे, वही नाविक समाज के लोगों ने नगर निगम से अपील किया है कि जल्द से जल्द घाटों की साफ सफाई कर दी जाए, क्योंकि देव दीपावली का त्यौहार भी नजदीक आ चुका है।
उन्होंने कहा कि अभी तक नावों की बुकिंग नहीं हो पाई है हालांकि घाटों पर नगर निगम एवं घाट प्रशासन की ओर से जनरेटर लगाकर सुबह शाम घाटों की सीढ़ियों की साफ सफाई की जा रही है।