स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल, गड़वाघाट के वार्षिक खेल-कूद की दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया । प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने पूज्य स्वामी हरसेवानन्दजी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के किया इसके साथ ही धवजरोहण किया गया । चार सदनों विवेकानन्द, दयानन्द, रमन व टैगोर सदन के बीच लगभग 34 प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है जिसका औपचारिक उद्घाटन 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता से हुआ।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने कहा कि खेल से ऊपर खेल की भावना होती है। जिसके लिए आवश्यक है कि बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का जन्म हो। ताकि उन्हें जीत और हार प्रभावित न कर पाये।
आज हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर बालक दौड़ में अंश सिंह टैगोर हाउस प्रथम, अजीत पटेल विवेकानन्द हाउस द्वितीय तथा सुशील कुमार पाल टैगोर हाउस तृतीय स्थान प्राप्त किए। बालिकाओं में सौम्या टैगोर हाउस प्रथम, सिमरन यादव टैगोर हाउस द्वितीय, तथा रमन हाउस की श्रेया सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका में दिनेश कुमार, नीरज कुमार, हवलदार यादव, मनोहर लाल रहे। कार्यक्रम में बनपुरवां प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे, वरिष्ठ शिक्षक ए०के० सिंह, सुनील तिवारी, छात्रावास अधीक्षक रि०ले० एम०एस० यादव की उपस्थिति रही। संचालन शिक्षिका पूजा शेर सिंह ने किया।