रोटरी क्लब वाराणसी ग्रेटर इनरह्वील वाराणसी ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में नागरी नाटक मण्डली में युवा महोत्सव व श्रृंखला के प्रथम चरण के रुप में अन्तर्विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का महत्वपूर्ण पक्ष था कि इसमें केवर बालिका व महिला विद्यालयों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें बालिकाओं को विशेष रुप से अपनी प्रतीभा दिखाने हेतु मंच दिया जा सके।
इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में आयोजित किया गया था जूनियर एवं सिनीयर। जूनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 तक तथा वरिष्ट वर्ग स्नातक एवं परास्नातक। दोनों ही वर्गों में एकल एवं समूह नृत्य के विभाग थे। जूनियर वर्ग में कुल 30 तथा सिनीयर वर्ग में कुल 8 प्रविष्टियाँ प्राप हुई थी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ रोटरी ग्रेटर के अध्यक्ष डॉ. विपुल शंकर पण्ड्या समेत पूर्वाध्यक्षों द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायकों में प्रमुख रुप से मोनिसा केशरवानी, रंजना सिंह, शिल्पी सोनी और अमाया बख्र थीं, साथ ही इनरह्वील की ओर से श्रद्धा अग्निहोत्री, नमिता भूरारिया, रजनी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, ऋचा भार्गव प्रमुख थे।